कोल: आलमपुर सुबकरा में युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या की, पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 थाना जवां क्षेत्र के गांव आलमपुर सुबकरा में एक युवक ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। 28 वर्षीय राजेश कुमार जिओ कंपनी में सिम पोर्ट करने का काम करता था। रविवार की शाम वह अचानक अपने घर से निकाल कर चला गया था। कुछ देर बाद परिजनों को राजेश द्वारा विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी मिली।