मढ़ौरा: मढ़ौरा डिस्पैच सेंटर से तरैया विधानसभा के 354 मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम रवाना
मढ़ौरा स्थित डिस्पैच सेंटर से तैयार विधानसभा के 354 मतदान केन्द्र के लिए ईवीएम रवाना किया जा रहा है। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी सह DCLR मढ़ौरा धनंजय त्रिपाठी ने बुधवार की सुबह ग्यारह बजे कहा कि तरैया विधानसभा के सभी मतदान केन्द्र पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस फोर्स के साथ ईवीएम व चुनाव सामग्री को रवाना डिस्पैच सेंटर से कराया जा रहा है।