मखदुमपुर: मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास ने किया सेड का उद्घाटन
बुधवार के दिन 1:00 बजे मखदुमपुर विधायक सतीश कुमार दास ने रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना से निर्मित सेड का उद्घाटन रिबन काट कर किया। मौके पर विधायक ने कहा कि अस्पताल में दवा काउंटर के समीप सेड नहीं रहने के कारण यहाँ आये लोगों को परेशानी होती थी ।धूप में खड़े होकर मरीज दवा लेने के लिए खड़े रहते थे।जिसे देखते हुए निर्माण कराया है।