राजसमंद: मातृकुंडिया बांध जलभराव: समस्या का होगा स्थायी समाधान, 6 फीट पानी बनास नदी में छोड़ा जाएगा
मातृकुंडिया बांध जलभराव: समस्या का होगा स्थाई समाधान, 6 फीट पानी बनास नदी में छोड़ा जाएगा। राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने घोषणा की है कि मातृकुंडिया बांध के जलभराव से प्रभावित किसानों और ग्रामीणों की समस्या का अब स्थाई समाधान किया जाएगा। संभागीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई एक महत्वपूर्ण बैठक में यह निर्णय लिया गया कि: 6 फीट पानी बांध से बनास।