सुमेरपुर: भारत सरकार द्वारा नए कानून की जानकारी को लेकर पाली एसपी के निर्देश पर सुमेरपुर सर्कल के थाना परिसर में किया गया लाइव
Sumerpur, Pali | Oct 13, 2025 भारत सरकार द्वारा नए कानून को लेकर सुमेरपुर सर्कल के थाना परिसर में दिखाया गया लाइव प्रसारण,तगतगढ़ थाना अधिकारी प्रवीण कुमार आचार्य ने सोमवार करीब 2:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि सुमेरपुर सर्कल के सिटी,सदर,तखतगढ़,वह सांडेराव थाना परिसर के अंदर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा नए कानून की जानकारी का लाइव प्रशासन क्षेत्र के सीएलजी मेंबरों ने देखा।