कलियासोल: कलियासोल प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में 24 नवंबर को झारखंड सरकार की योजना का शिविर लगेगा
प्रखंड के छोटा अंबोना पिंडराहट एवं जाम कुंदर पंचायत में शिविर लगाया जाएगा जिला प्रशासन ने लोगों को शिविर में आने की अपील की है उनका के जल्द से जल्द इस शिविर में आकर अपनी समस्याओं को रखें और समाधान करवाने का प्रयास करें जिला प्रशासन और सरकार हर संभव मदद करने को तैयार है