मनकापुर: रन फॉर यूनिटी व तिरंगा यात्रा की तैयारी बैठक ब्लॉक सभागार में हुई, विधायक रमापति शास्त्री ने तय की रूपरेखा
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर आगामी मंगलवार को मनकापुर में रन फॉर यूनिटी व तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन होगा। कार्यक्रम का नेतृत्व केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद कीर्तिवर्धन सिंह करेंगे। झिलाही बाजार से RP इंटर कॉलेज तक 5km की यात्रा निकाली जाएगी। शुक्रवार 2 बजे तैयारी बैठक मे MLA रमापति शास्त्री, ब्लॉक प्रमुख जगदेव चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।