भिवानी: बहल में भिवानी-झुप्पा रोड का निर्माण कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने करवाया, 15 साल से थी खस्ता हालत
बहल में भिवानी- से झुप्पा रोड़ का कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने निर्माण करवाया है जिसके बाद रविवार को लोगों ने उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 15 साल से रोड की खस्ता हालत थी और अनेकों पर मंत्रियों और विधायक को कहा गया लेकिन रोड का निर्माण नहीं हुआ पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने तुरंत प्रभाव से अधिकारों को निर्देश दिए और आज रोड का निर्माण हो रहा है