सहार: सहार के दुलमचक में मतदान के बाद महागठबंधन और एनडीए समर्थकों में भिड़ंत, मारपीट, पथराव और गाड़ियों के शीशे टूटे
Sahar, Bhojpur | Nov 7, 2025 सहार थाना क्षेत्र के दुलमचक गांव में मतदान के बाद महागठबंधन और एनडीए समर्थकों के बीच कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। देखते-ही-देखते मारपीट और पथराव की स्थिति बन गई। तोड़फोड़ भी हुई। सूचना पर भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। फिलहाल गांव में माहौल तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। इस घटना में गाड़ियों का शीशा भी तोड़ा गया है।