लोहारू: 9 नवंबर की महा पुकार रैली की तैयारियों ने पकड़ी रफ़्तार, होगी ऐतिहासिक रैली
आल सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति, हरियाणा के आह्वान पर 9 नवंबर को पीपली (कुरुक्षेत्र) में आयोजित होने वाली महा पुकार रैली की तैयारियों को लेकर अभियान तेज हो गया है। इस संबंध में ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन हरियाणा, लोहारू ब्लॉक की एक महत्वपूर्ण बैठक शास्त्री पार्क, लोहारू में ब्लॉक प्रधान संजय अमीरवास की अध्यक्षता में आयोजित की गई।