खिरकिया: बंगाली समाज की महिलाओं का 'सिंदूर खेला', धूमधाम से निकली मां काली की शोभा यात्रा, चारूवा में हुआ विसर्जन
Khirkiya, Harda | Oct 25, 2025 खिरकिया में बंगाली समुदाय ने शुक्रवार रात को 10 बजे काली माता की मूर्ति का विधि-विधान से विसर्जन किया। यह विसर्जन चारूवा स्थित नदी पर संपन्न हुआ। विसर्जन से पहले, नगर में डीजे के साथ एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें काली माता की प्रतिमा को नगर भ्रमण कराया गया। इसके बाद महिलाओं ने पारंपरिक 'सिंदूर खेला' का आयोजन किया। सिंदूर खेला बंगाली समुदाय की एक महत्व