लहार: लहार के खेड़ापति हनुमान मंदिर में रामलीला का किन्नर समाजसेवी किरण दद्दा ने फीता काटकर किया शुभारंभ
Lahar, Bhind | Sep 29, 2025 लहार के खेड़ापति हनुमान मंदिर पर चल रही रामलीला का आज 7 बजे किन्नर समाजसेवी किरण दद्दा ने फीता काटकर भव्य शुभारंभ किया और उन्होंने रामलीला में आरती कर प्रभु श्री राम के रामलीला के इस दरबार में प्रथम आरती में 31 हजार रुपए भेंट किए हैं रामलीला में आज दूर दराज से देखने आने वाले लोगों को शबरी और राम के झूठे बेरों का प्रसंग दिखाया जिसे देखकर लोग भाव विभोर हो गए