नेटवर्क, लोकेशन और आंखों की पुतली में उलझे शिक्षक ई-अटेंडेंस के खिलाफ देवास में प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन देवास। कक्षा में बच्चों को भविष्य का रास्ता दिखाने वाले शिक्षक आज खुद तकनीकी जाल में फंसे नजर आ रहे हैं। नेटवर्क की कमजोरी, लोकेशन की गड़बड़ी और चेहरे-आंखों की पहचान जैसी समस्याओं से जुझते शिक्षक ई अटेंडेंस का लगातार विरोध कर रहे हैं। इसी के विरोध में द