कटनी नगर: अवैध शराब कारोबार पर पुलिस का शिकंजा, 63 मामलों में 717 पाव शराब ज़ब्त, 63 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा द्वारा शराब के अवैध कारोबार के संबंध में मिल रही शिकायतो के मद्देनजर जिले भर में शिकंजा अभियान चलाया गया जिसके संबंध में आज रविवार रात 8:30 मिनट पर जानकारी देते हुए बताया कि जिले भर में अभियान के तहत 63 प्रकरणों में 717 पाव शराब और 63 आरोपी गिरफ्तार हुए है। लगातार यह कार्यवाही जारी रहेगी।