रुद्रपुर: रुद्रपुर निवासी वृद्धा की इलाज के दौरान मौत पर बवाल, शव रखकर किया जाम, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
देवरिया के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के अहलादपुर मरकरी गांव में विजयादशमी के दिन धारदार हथियार से घायल हुई 59 वर्षीय तेतरी देवी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर फैलते ही परिजनों और ग्रामीणों में गुस्सा भड़क उठा। आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे के करीब रुद्रपुर के आदर्श चौराहे पर शव रखकर जाम लगाया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।