टिकारी: CUSB में 'अर्न वाइल यू लर्न: मशरूम से समृद्धि' विषय पर कार्यशाला आयोजित, कुलपति ने किया मार्गदर्शन
Tikari, Gaya | Nov 3, 2025 CUSB के कृषि व विकास अध्ययन स्कूल के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा जीवन विज्ञान विभाग के सहयोग से 'अर्न वाइल यू लर्नः अनलॉक प्रॉस्पेरिटी थ्रू मशरूम' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। स्वामीनाथन भवन में आयोजित कार्यशाला में करीब 100 छात्रों ने मशरूम उत्पादन, प्रसंस्करण, पैकेजिंग व विपणन के व्यावहारिक प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। कुलपति ने सभी को संबोधित किया।