गोंडा: गोंडा में ग्रीन ENA चोरी प्रकरण में सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को किया गया बर्खास्त
Gonda, Gonda | Nov 10, 2025 गोंडा के नवाबगंज स्थित स्टार लाइट बुकेम लिमिटेड प्लांट से 27,610ली.ग्रीन ENA चोरी मामले मे बड़ी कार्रवाई हुई है।CM के आदेश पर आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सहायक आबकारी आयुक्त रामप्रीत चौहान को सेवा से बर्खास्त कर दिया। करीब 2.73 करोड़ की चोरी के मामले मे जांच मे चौहान दोषी पाए गए। सोमवार 4 बजे मंत्री ने ट्वीट कर कहा-भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति लागू है।