अन्तागढ़: ग्राम कढ़ाईखोदरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर किसान एसडीएम कार्यालय अंतागढ़ पहुंचे, सौंपा ज्ञापन
अंतागढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम कढ़ाईखोदरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग को लेकर 3 ग्राम पंचायत के किसान आज एसडीएम कार्यालय अंतागढ़ पहुंचे। जहां कांकेर कलेक्टर के नाम पर नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सोपा गया है।जिसमें कढ़ाईखोदरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की गई है।