फिरोज़ाबाद: मोहम्मद गंज इलाके में SIR के नाम पर भाई ने अपनी सगी बहन के साथ बड़ा धोखा किया, फर्जी तरीके से कराया बैनामा
फ़िरोज़ाबाद के थाना दक्षिण क्षेत्र के मोहम्मद गंज इलाके मे SIR के नाम पर भाई ने अपनी सगी बहन के साथ बड़ा धोखा किया है। जीवन भर की पूजी जमीन का फर्जी तरीखे से बैनामा करा लिया है । पीड़ित महिला न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है।