ग्राम पंचायत सीतारसोई में संचालित अस्थाई गौ आश्रय स्थल का खंड विकास अधिकारी कसमण्डा राकेश कुमार श्रीवास्तव ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य गौवंशों के लिए की गई व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का जायजा लेना रहा। निरीक्षण के दौरान BDO ने गौ आश्रय स्थल में साफ-सफाई की व्यवस्था, ठंड से बचाव के लिए अलाव, चारा, भूसा, दाना दाना तथा पेयजल की उपलब्धता देखी।