रसूलाबाद: रसूलाबाद क्षेत्र में मानक विहीन सामग्री से बन रही सड़क, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा निर्माण कार्य, जांच शुरू
रसूलाबाद क्षेत्र के पहाड़ीपुर समायूं मार्ग से बुझवा तक लगभग 1700 मीटर लंबे सड़क निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार सामने आए हैं।बताया जा रहा है कि PWD के अधीन किए जा रहे इस निर्माण कार्य में मानक विहीन व घटिया सामग्री का खुलकर प्रयोग किया जा रहा है।वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि सड़क पर डामर की मात्रा बेहद कम डाली जा रही है।