डुमरियागंज: भनवापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा का मंच से धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल
भनवापुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बयान में लवकुश ओझा कह रहे हैं माननीय विधायक जी ने चेतावनी दी है कान खोलकर सुन लो कसाइयों डुमरियागंज में अगर गोकसी हुई तो गाजर मूली के तरह काट दिए जाओगे यह काम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता करेंगे वीडियो वायरल हो रहा है