गोंडा: RPF कस्टडी में हुई मौत के मामले में विधायक पल्टूराम ने परिजनों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया आश्वासन
Gonda, Gonda | Nov 9, 2025 गोण्डा। जनपद के ग्राम किनकी (घरवासजोत) में रविवार 3:00 बजे बलरामपुर सदर विधायक पल्टूराम दिवंगत संजय सोनकर पुत्र छेददन सोनकर के परिजनों से मिलने पहुंचे। संजय सोनकर की कुछ दिनों पूर्व RPF कस्टडी के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, जिससे परिवार शोक में है। विधायक पल्टूराम ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की और कहा कि वे मामले की पूरी