इटकी: इटकी के तरगड़ी गांव में आदिवासी पुरोधा स्व० कार्तिक उरांव की जयंती पर भव्य जतरा, पूर्व मंत्री गीताश्री ने व्यक्त किए विचार
Itki, Ranchi | Nov 5, 2025 इटकी प्रखंड के तरगड़ी गांव स्थित जुमरा मैदान में कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्व. कार्तिक उरांव जयंती समारोह सह जतरा का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह आदिवासी समाज के बीच बाबा कार्तिक उरांव के योगदान को याद करने और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संजोने का माध्यम बना। पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री ने कहा- बाबा ने दिलाई आदिवासियों को पहचान।