सागर नगर: मकरोनिया में राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष का “स्मरणोत्सव” उत्साह के साथ मनाया गया
मकरोनिया में सोमवार की सुबह 11 बजे नगर पालिका परिषद प्रांगण में अमर राष्ट्रभावना का प्रतीक “वन्दे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विशेष “स्मरणोत्सव” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नरयावली विधायक इंजी प्रदीप लारिया, नगर पालिका परिषद मकरोनिया अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार, नगर पालिका परिषद मकरोनिया के सभी पार्षद गण महिलामोर्चा मातृशक्ति...