बड़गांव: उदयपुर जिले के मावली जंक्शन पर ट्रेन से घायल श्वान का रेस्क्यू, एनिमल रेस्क्यू सोसाइटी मौके पर पहुंची
उदयपुर : मावली जंक्शन रेलवे स्टेशन पर देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक श्वान गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसके दोनों आगे के पैर कट गए। सूचना मिलते ही Animal Protection Society, Udaipur की टीम तुरंत उदयपुर से मावली पहुँची और घायल श्वान को रेस्क्यू कर इलाज के लिए उदयपुर लाया गया।