मुजफ्फरपुर में शीतलहरी के पहला दिन से ही लोगों का ठिठुरन शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है एवं तापमान में गिरावट की संभावना बताएं हैं। सड़क पर जहां लोगों का भीड़ कम देखा गया वहीं निकलने वाले स्वेटर जैकेट टोपी मफलर पहन कर निकल रहे हैं। हालांकि अभी तक प्रशासन स्कूल छुट्टी की कोई घोषणा नहीं किए हैं। बृहस्पतिवार रात 8:00 बजे 14 डिग्री सेल्सि