बकेवर 50 शैय्या अस्पताल में शुक्रवार दोपहर लगभग 3बजे पोइज़निंग की शिकार एक महिला को उसके परिजन आनन-फानन में लेकर पहुंचे।बिलहटी थाना लवेदी निवासी दीपिका पत्नी संदीप ने आरोप लगाया कि पति बाहर प्राइवेट नौकरी करते,पति शराब के नशे में अक्सर फोन कर प्रताड़ित करता है और गलत इल्ज़ाम लगाता है।इसी मानसिक तनाव और परेशानी के चलते उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ पी लिया।