मुसाफिरखाना: बाज़ार शुक्ल के पूरे तिवारी गांव में दुकान पर बैठी महिला के घर में घुसकर दो चोरों ने करीब 2 लाख के आभूषण लेकर छत से फरार
पूरे तिवारी में आज 25 सितंबर गुरुवार की दोपहार दो चोर पीछे के रास्ते से एक महिला के घर में घुसकर कमरे में मौजूद बक्से से महिला के गहने चुराने लगे इस दौरान दुकान पर बैठी महिला प्रीति को घर अंदर से आवाज सुनाई दी। जब महिला आवाज सुनकर कमरे के अंदर पहुंची तो दोनों चोर महिला को धक्का देकर छत के रास्ते से फरार हो गये चोरों ने करीब दो लाख के आभूषण लेकर फरार हो गए।