सहारनपुर: थाना सदर बाजार पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश किया, 3 महिलाओं सहित 6 आरोपी गिरफ्तार, अपहृत मासूम बरामद
सहारनपुर पुलिस ने बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक वर्षीय अपहृत मासूम को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में तीन महिलाओं सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक बाल अपचारी को भी हिरासत में लिया गया है। गिरोह के सदस्यों ने बच्चे को साढ़े तीन लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था।