नौगावां सादात: नौगांवा तहसील क्षेत्र में लगाए जा रहे प्रीपेड मीटर, भाकियू संयुक्त मोर्चा ने दी आंदोलन की चेतावनी
नौगांवा (अमरोहा) तहसील क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) संयुक्त मोर्चा ने आंदोलन की चेतावनी दी है। संगठन का आरोप है कि प्रीपेड मीटरों से उपभोक्ताओं को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है, क्योंकि ये मीटर अधिक रीडिंग निकालते हैं, जिससे बिल भी ज्यादा आता है।