लालगंज: न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर, सचल न्यायालय का सोफीपुर गांव से शुभारंभ, तीन मुकदमों का हुआ निस्तारण
आजमगढ जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान में ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय का शुभारंभ सोफीपुर गांव से किया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोदन दास ने बताया कि चार मुकदमें चिन्हित किये थे । जिसमे तीन मुकदमों का निस्तारण किया गया एक मुकदमा में सुलह के लिए वार्ता की गई है । सचल न्यायलय का उद्देश्य है ।