पुत्र की हत्या के आरोप में पीड़ित ने मानवाधिकार संगठन कार्यालय गुलाबबाग, झिटकिया में दिया आवेदन
Purnea East, Purnia | Nov 16, 2025
अपने पुत्र के हत्या के आरोप को लेकर पूर्णिया जिला के टिकपट्टी थाना क्षेत्र के गोरियार माल टोला निवासी नरेश साह ने रविवार को दोपहर करीब 3 बजे गुलाबबाग झिटकिया स्थित मानवाधिकार वेलफेयर संगठन में लिखित शिकायत कर वरीय पदाधिकारी से कारवाई की गुहार लगायी है।आवेदन के माध्यम से बताया है कि उनका पुत्र सिंटू कुमार पड़ोसी राहुल के साथ बीते 7 नवम्बर को बाइक से पेट्राल