धमदाहा: सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी चार्ली ने बढ़ाया धमदाहा का नाम, लोगों ने दी बधाई
धमदाहा :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कुकरौन नंबर दो की रहनेवाली चार्ली ने सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी बनकर धमदाहा का नाम रौशन किया है । उसकी इस सफलता पर दर्जनों लोगों ने उसे बधाई दी है ।