सुंदर नगर: विद्युत उपकेन्द्र सुंदरनगर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 13, 15, 16 और 17 अक्तूबर को बिजली रहेगी बंद
विद्युत उप-केन्द्र के SDO ई.राजन गौर ने शनिवार शाम 5 बजे बताया कि अनुभाग कलौहड में 13 अक्तूबर को कलौहड, धनेश्वरी, मैरामसीत, धारंडा, खिलड़ा, कपाही, वीणा और 15 अक्तूबर को कलौहड, डोडवां, देरडू, कपाही,धंधराशि, लोहाखर, पटसल और 16 अक्तूबर को खिलड़ा, धारंडा, मंगलाह, मैरामसीत, चंद्रसाई और 17 अक्तूबर को वीणा नगारडा, शिकारी भौंबाड़ी में सुबह 10 से 5 बजे बिजली बंद होगी