सोजत: सोजत रोड में पेयजल समस्या से त्रस्त महिलाओं ने लोगो के साथ जलदाय विभाग कार्यालय में मटकी फोड़ किया प्रदर्शन #jansamsya
Sojat, Pali | Sep 16, 2025 सोजत के सोजतरोड में रहने वाले लोग पिछले लंबे समय से पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं होने को लेकर परेशान है, इसे लेकर इन लोगों ने कई बार अधिकारियों को शिकायत भी दर्ज करवा दी लेकिन इसका समाधान नहीं होने पर आखिरकार इन लोगों का महिलाओं के साथ मंगलवार को गुस्सा फूट पड़ा। इन लोगों ने जलदाय विभाग के कार्यालय के बाहर जाकर प्रदर्शन कर पानी नहीं मिलने पर मटकिया फोड़ी हे ।