बिछिया: भैंसवाही कांड का मुख्य आरोपी मुईन कुरैशी 1 साल के लिए जिला बदर, एसपी ने दी जानकारी
लगातार आपराधिक गतिविधियों और गोवंश तस्करी में लिप्त मुईन कुरैशी (45) को कलेक्टर ने एक वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। Sp ने आज मंगलवार की शाम 5 बजे बताया कि मुईन कुरैशी जून 2024 के चर्चित भैंसवाही कांड (जहां 150 जीवित गोवंश और गोमांस बरामद हुआ था) का मुख्य आरोपी है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट और गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम सहित कुल 10 केस दर्ज हैं। शांति भंग करने क