कुल्लू: चायल वार्ड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों को विशेष आपदा राहत पैकेज मुहैया करवाएगी प्रदेश सुक्खू सरकार: पूर्ण ठाकुर
Kullu, Kullu | Sep 24, 2025 जिला कुल्लू में इस बार भारी बारिश से काफी नुक्सान हुआ ऐसे में निरमंड ब्लॉक के चायल वार्ड के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में काफी नुकसान हुआ है जिसमें ग्राम पंचायत घाटू, राहनु,आसु, ग्मोग सहित कई जगहों पर काफी नुक्सान हुआ ऐसे में चायल वार्ड के जिला परिषद सदस्य पूर्ण ठाकुर ने करीब 6 बजे सरकार से इन क्षेत्रों को आपदा जोन घोषित विशेष राहत पैकेज देने की मांग की