चकरनगर: जंगल में बीमार पड़ी गाय को हरौली बहादुरपुर गौशाला बताकर सोशल मीडिया पर वीडियो प्रचलित किया गया, जांच में वही शख्स दोषी पाया गया
जंगल में पड़ी बीमार गाय का वीडियो बनाकर गौशाला को बदनाम करने के मकसद से सोशल मीडिया पर बोल-बोलकर प्रचलित करने वाले शख्स की ही बीमार गाय निकली। भरेह थाने में ग्राम प्रधान व सचिव ने तहरीर दी है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है पूरा मामला चकरनगर के अंतर्गत हरौली बहादुर पुर गांव का है जहां पर लंबे समय से गौशाला स्वचलित है।बुधवार 1बजे ग्रा प्रधान ने जानकारी दी है।