पखांजूर: सरपंच की उदासीनता से त्रस्त शांतिनगर के निवासियों ने खुद उठाया सड़क मरम्मत का जिम्मा, चंदा जुटाकर किया मुरूमीकरण
सरपंच ग्राम पंचायत बांदे कालोनी की कार्यप्रणाली से निराश होकर शांतिनगर निवासियों ने एक मिसाल कायम की है। जर्जर हो चुकी मुख्य सड़क की मरम्मत के लिए सरकारी फंड का इंतज़ार करते-करते थक चुके ग्रामीणों ने अब स्वयं ही यह ज़िम्मेदारी उठाई है। निवासियों ने आपस में चंदा इकट्ठा कर सड़क पर मुरूमीकरण का कार्य शुरू कर दिया है।