हमीरपुर: सुमेरपुर ब्लॉक क्षेत्र में समितियों से डीएपी गायब, किसान परेशान
ब्लाक क्षेत्र की सहकारी समिति से डीएपी गायब होने से किसान खुले बाजार से अधिक दामों में खरीदने को मजबूर हो रहा है। ब्लाक क्षेत्र की सहकारी समितियों से पिछले कई दिनों से डीएपी खाद गायब है। विदोखर पुरई के केशव विश्वकर्मा ने बताया कि इंगोहटा सहकारी समिति का खातेदार है। उसे दो बोरी डीएपी की जरूरत है लेकिन समिति में खाद न होने की बात कहकर लौटा रहे हैं। किसान सुरेश