हरिद्वार: ARTO निखिल शर्मा ने रौशनाबाद में वाहन फिटनेस सेंटर का निरीक्षण किया, अनधिकृत व्यक्तियों के परिसर में प्रवेश पर लगाई रोक
ARTO निखिल शर्मा ने वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने में होने वाले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कार्यालय में अनधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। गुरुवार दोपहर 2 बजे अचानक ARTO रौशनाबाद स्थित वाहन फिटनेस सेंटर पहुंचे। यहां पहुंचकर ARTO ने कार्य में पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए। ARTO ने कहा कि लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।