एटा: को. देहात पुलिस ने खेरिया समीप जुआ खेलते 7 जुआरियों को ₹65,200, ताश पत्ते और 6 मोबाइल के साथ किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखविर की सूचना पर खेरिया जाने वाले रास्ते के पास से जुआ खेलते हुए कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह है के रहने वाले 07 अभियुक्तगणों को 65200 रुपये, ताश के पत्ते, 08 अधजली मोमबत्ती, एक माचिस,एक दरी व 06 मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया आरोपियों के विरुद्ध थाना पर मुकदमा दर्ज कर सोमवार शाम आवश्यक कार्यवाही की गई है।