टंडवा के पांडे मोड में शनिवार को शाम 4:00 बजे कोल वाहन और कार मे टक्कर हो गया इस हादसे में कर क्षतिग्रस्त हो गया जबकि कर में सवार लोग बाल बाल बच गए बताया गया कि कॉल वहां टंडवा की ओर से कोयला लेकर पांडे मोड होते हुए एनटीपीसी की ओर जा रहा था वही पिपरवार की ओर से आ रहे कर के साथ टक्कर हो गई। घटना के बाद पुलिस प्रशासन के पहल के बाद सड़क से जाम हटाया गया।