रायडीह: नशे में सो रहे दोस्त पर टांगी से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत
Raidih, Gumla | Sep 23, 2025 सुरसांग थाना क्षेत्र के जरजट्टा ग्राम निवासी राजेश खड़िया 28 वर्ष की मौत रिम्स में इलाज के क्रम में मंगलवार की सुबह हो गई।गौरतलब है कि पिछले 14 सितंबर को जितिया त्योहार के रात्रि में गांव में नाच गान चल रहा था।और मृतक अपने घर मे सोया हुआ था।इसी क्रम में उसका जिगरी दोस्त चरकु चीक बड़ाईक जो चुपके से पहुंचा और टांगी से उसके सिर में घातक प्रहार कर दिया।