कालापीपल: कालापीपल में भारतीय किसान संघ का सरकार पर हमला, किसानों की दयनीय स्थिति पर उठाए सवाल
कालापीपल में शुक्रवार को भारतीय किसान संघ ने धरना प्रदर्शन किया,जहा सरकार को घेरते हुए कहा कि प्रदेश भर में किसानों की दयनीय स्थिति बनी हुई है।जिला सह मंत्री चंदरसिंह सिसोदिया ने अतिवृष्टि,जल भराव और पीला मोजेक रोग से सोयाबीन फसल नष्ट हुई है। सर्वे में 70-90% नुकसान पाया गया,लेकिन रिपोर्ट निचले स्तर पर भेजी गई, जिससे किसानों को कम राहत राशि मिलेगी।