कासगंज: नगला राधे गांव में फसल चरने पर खेत मालिक ने की क्रूरता, गौवंश के पैर बांधकर छोड़ा, गौवंश की हुई मौत
पूरा मामला सोरों कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला राधे का है। जहां एक खेत मालिक ने गौवंश के साथ क्रूरता की। पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक नौगवा गांव के रहने वाले गीतम पुत्र हुलासी के लहसुन के खेत में एक गौवंश चरने चला गया था। फसल को नुकसान पहुंचने के कारण खेत मालिक ने गौवंश के दोनों पैर बांध दिए गए, जिससे उसकी मौत हो गई।