आज व्यवहार न्यायालय तिल्दा के द्वारा पीएमश्री विद्यालय नेवरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें व्यवहार न्यायालय तिल्दा के न्यायाधीश भावेश कुमार वट्टी लोकअभियोजन अधिकारी राजेश पांडे अधिवक्ता अमन वाधवा नायब नाजिर मोहनलाल कांवर पैरा लीगलवालंटियर रिखी राम वर्मा आदि उपस्थित हुए न्यायाधीश ने छात्र-छात्राओं को कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी