खलारी: धर्म महासम्मेलन का शुभारंभ और रिनेसां यूनिवर्सल की गोष्ठी संपन्न
Khelari, Ranchi | Oct 10, 2025 आनन्द मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय धर्म महासम्मेलन का विधिवत शुभारंभ हुआ। शुक्रवार शाम 5 बजे देश-विदेश से आए साधकों ने भजन-कीर्तन व ध्यान-साधना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। आचार्य ज्योतिप्रकशानन्द अवधूत ने योगासन सिखाया। इसके बाद श्री श्री आनन्दमूर्ति के प्रवचन की वीडियो क्लिप प्रदर्शित की गई, जिसमें उन्होंने सृष्टि की उत्पत्ति का दार्शनिक...