बृजमनगंज के मटिहनवा गांव के ईदगाह के पास एक महिला व उसकी बेटी से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़िता साजहां खातून की तहरीर पर पुलिस ने इरफान, ताहिर, जमाल व एक अन्य इरफान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि युवकों ने अपशब्द कहकर लाठी-डंडों से पिटाई की। पुलिस जांच में जुटी है।